¡Sorpréndeme!

Murshidabad हिंसा के लिए SIT का गठन, मुर्शिदाबाद रेंज के DIG होंगे प्रमुख | Waqf act protest

2025-04-17 2 Dailymotion

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने नौ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी इस एसआईटी के प्रमुख होंगे। ममता बनर्जी ने हिंसा को पूर्व नियोजित बताते हुए बीएसएफ, बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों पर बांग्लादेश से घुसपैठ कराने का आरोप लगाया है। बीएसएफ ने इन आरोपों को खारिज किया है। #murshidabadviolence #westbengal #sit #mamatabanerjee #bjp #tmc #bsf #communaltension